शिमला : हिमाचल प्रदेश में सरकार 14 जनवरी को प्रस्तावित कैबिनेट बैठक में प्रदेश में वीकेंड कर्फ्यू पर फैसला ले सकती है। प्रदेशभर में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 4500 पहुंच गई है। इसे देखते हुए जयराम सरकार ने पहले ही नाइट कर्फ्यू और सरकारी कार्यालयों में 50 फीसदी स्टाफ के साथ फाइव डे वीक व्यवस्था लागू कर दी है। हालांकि इसके बावजूद प्रदेश में लगातार केसों की संख्या में इजाफा हो रहा है। इस वजह से स्वास्थ्य विभाग और आपदा प्रबंधन सेल पहले ही सख्ती बढ़ाने की सिफारिश कर चुके हैं। 13 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश भर के 19 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक कर हालात पर चर्चा करेंगे। इसके बाद सरकार कैबिनेट बैठक में बंदिशों को लेकर बड़े फैसले ले सकती है। पर्यटकों को लेकर भी कुछ बंदिशें लगाने और विधानसभा के विशेष सत्र को लेकर भी चर्चा हो सकती है।
एसजेवीएन द्वारा सतर्कता अनुपालन बढ़ाने हेतु सीपीएसयू में सर्वोत्तम प्रथाओं पर दो दिवसीय सतर्कता संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है
शिमला: एसजेवीएन ‘उत्कृष्ट सतर्कता अनुपालन हेतु केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में सर्वोत्तम प्रथाओं’ पर दो दिवसीय सतर्कता संगोष्ठी का...
Read more