शिमला: हिमाचल में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आम लोगों को नियमों का सही ढंग से पालन करने का अपील की है। साथ ही उन्होंने कोरोना में बढ़ोतरी की सूरत में पाबंदियों को बढ़ाने के संकेत भी दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों को कोरोना के नियमों का पालन करना होगा, ताकि कोरोना के बढ़ते मामलों को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने अभी तक महज वही बंदिशें लगाई हैं, जिससे किसी का काम प्रभावित न हो।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में जो बंदिशें लगाई गई हैं, उससे अभी तक रोजगार प्रभावित नहीं हुआ है और लोगों की रोजी रोटी भी चल रही है। उन्होंने कहा कि लोगों को कोई दिक्कत न हो, इसका पूरा ध्यान सरकार रख रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि 13 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ एक भी बैठक करेंगे। इसमें सभी से वास्तविक स्थिति पर रिपोर्ट ली जाएगी।
इसके बाद ही तय होगा कि कहां-कहां क्या और नई बंदिशें लागू की जाएंगी। उन्होंने कहा कि कोरोना के संक्रमण की ये दर पहले के मुकाबले काफी ज्यादा है। एक समय हिमाचल में 400 ही केस थे, लेकिन अब 4 हजार ज्यादा एक्टिव केस हैं। इसलिए कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए सभी के सहयोग की जरूरत है। उन्होंने कहा कि यदि लोग सहयोग नहीं करेंगे, तो ऐसी पाबंदियां और बढ़ानी पढ़ सकती हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर पाबंदियां बढ़ी, तो इसका नुकसान लोगों को हो सकता है। इसलिए उन्होंने लोगों से आह्वान किया है कि नियमों का पूरी तरह से पालन करें, ताकि लोगों की रोजी रोटी और उनकी जान दोनों को बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि यदि नौबत जान बचाने की आएगी, तो सरकार को जनता की जान को ही प्राथमिकता देनी होती है।
हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल के निर्णय
शिमला : मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज यहां आयोजित हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक की अध्यक्षता की। मंत्रिमंडल...
Read more