शिमला : जिला कांग्रेस कमेटी (शिमला ग्रामीण) के अध्यक्ष यशवंत छाजटा ने कहा कि बर्फबारी के तीन दिन बाद भी जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में अव्यवस्था का आलम है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों की सड़के बंद पड़ी हुई है। कर्मचारियों को कार्यालय आने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि कई किलोमीटर तक उन्हें पैदल जाना पड़ रहा है। पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में छाजटा ने कहा कि सरकार और जिला प्रशासन दावे कर रहा था कि सड़कों को तुरंत खोल दिया जाएगा।अभी तक सड़कों पर बर्फ जमी हुई है। बिजली व पानी की अव्यवस्था भी सामने आई है। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों के अलावा शिमला घूमने आए पर्यटकों को भी परेशानियों से दो चार होना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी वाला रास्ता भी खराब पड़ा हुआ है। यहां भी पैदल आने जाने में लोगों को दिक्कतें हो रही है। उन्होंने प्रदेश सरकार, जिला प्रशासन और नगर निगम सहित सम्बन्धित विभाग अवरुद्ध सड़को को युद्ध स्तर से बहाल करने, पेयजल व्यवस्था और बिजली व्यवस्था सुचारू करने की गुहार लगाई है। उन्होंने मुख्यमंत्री को स्वयं इस मामले में हस्ताक्षेप करना चाहिए ताकि विशेष कर बर्फबारी के मौसम में जन-जीवन सामान्य हो सके और विकासात्मक एवं रखरखाव के कार्यो में भी कोई रुकावट पैदा न हो।
नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पॉवर स्टेशन में आंतर-इकाई एथलेटिक्स प्रतियोगिता का सफ़ल समापन
झाकड़ी: आज 4 जनवरी, 2025 को देश की सबसे बड़ी भूमिगत जल विद्युत परियोजना नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पॉवर स्टेशन में...
Read more