मंडी : हिमाचल प्रदेश में जिला मंडी के बीएसएल कॉलोनी में एक बुजुर्ग की गिरने से मौत हो गई है। मृतक की शिनाख्त 60 वर्षीय शुकरु राम पुत्र तुलाहु राम निवासी बरजोहालु डाकघर कोट तहसील चच्योट के रूप में हुई है। वहीं पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है और सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्यवाही अमल में लाई है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीएसएल कॉलोनी में शुकरु गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। बुजुर्ग को उपचार के लिए नेरचौक मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया। डीएसपी दिनेश कुमार ने खबर की पुष्टि की है।









