शिमला :
शिमला शहर में बर्फबारी के कारण लगभग सभी मार्ग बंद है। बंद मार्गों को लोक निर्माण विभाग, नगर निगम शिमला द्वारा सड़कों से बर्फ हटाने का काम किया जा रहा है। जिला के ऊपरी क्षेत्रों कुफरी, मशोबरा, नारकंडा, खड़ापत्थर, खिड़की इत्यादि में भी सड़के बन्द हैं, जिन्हें बहाल करने का काम चल रहा है। शिमला पुलिस ने लोगों से निवेदन किया है कि बर्फ के कारण सड़को पर अत्यधिक फिसलन है। पैदल चलते समय भी सावधानी बरतें। जरूरी होने पर ही गाड़ी का इस्तेमाल करें। पर्यटकों को सलाह दी है कि वे ऐसे ड्राइवरों के साथ यात्रा करें जिनके पास बर्फीले क्षेत्र में ड्राइव करने का अच्छा अनुभव है।
आपातकालीन स्थिति में सहायता के लिए पुलिस सहायता कक्ष 01772812344, 112 या नजदीकी पुलिस लथाना में संपर्क करें।
उधर हिमाचल के ऊंचे इलाकों मेंमें भारी बर्फबारी हुई है, जबकि निचले भागों में बारिश। भारी हिमपात व बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। जनजातीय जिलों में लोग घरों में कैद हैं। प्रदेश में 557 संपर्क मार्ग बंद, 3 नेशनल हाईवे, 1 स्टेट हाई वे भी ठप है। प्रदेश में 1790 ट्रांसफार्मर खराब हैं। वहीं 79 पेयजल योजनाएं प्रभावित हैं। मार्ग बंद होने से शिमला सहित कई क्षेत्रों में दूध-ब्रेड सहित अन्य जरूरी सामान की आपूर्ति भी बाधित है। कई क्षेत्रों में बिजली और पानी की सप्लाई बाधित होने से दुश्वारियां बढ़ गई हैं।