शिमला : राजधानी शिमला में सीजन की पहली बर्फबारी हुई है। जाखू में तीन से चार इंच तक ताजा हिमपात हुआ है। कुफरी में 8, छराबड़ा में 4 इंच बर्फबारी हुई है। सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही फिलहाल बंद है।
शिमला में ज्यादातर रोड खुले हैं। रिज, जाखू, बेनमोर, लक्कड़ बाजार में स्लीपरी होने की वजह से दिक्कत है। खडापथर में 1 इंच, चौपाल में 2 इंच, नारकंडा मे 2 इंच बर्फबारी हुई है। ताजा हिमपात से बसों की आवाजाही प्रभावित हुई है। कुफरी-फागू हाईवे पर लोनिवि के दो दर्जन कर्मियों समेत एक दर्जन मशीनें बर्फ हटाने में लगी हैं। इसके बाद कैल्शियम क्लोराइड की स्प्रे से बर्फ को पिघलाकर यातायात को सुचारु करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
हिमपात के बाद सड़कें खुलवाने के लिए शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने मोबाइल नंबर सोशल मीडिया पर साझा किया है। प्रदेश के आधा दर्जन जिलों में हिमपात से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। 250 से ज्यादा सड़कें बंद व सैकड़ों बस रूट प्रभावित हैं। हिमाचल प्रदेश में शनिवार और रविवार को क्षेत्रवार रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है।
इन दो दिनों के दौरान मैदानी जिलों में झमाझम बारिश और मध्य व उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बर्फबारी का पूर्वानुमान है। सोमवार से मौसम में सुधार आने की संभावना जताई गई है। प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होते ही कई क्षेत्र शीतलहर की चपेट में आ गए हैं। लाहौल स्पीति, किन्नौर और चंबा जिला के कई क्षेत्रों में बर्फबारी से जनजीवन अस्त-व्यस्त चल रहा है।
258 सड़कें और 116 बिजली ट्रांसफार्मर ठप हैं। सबसे अधिक 162 सड़कें लाहौल स्पीति जिले में ठप हैं। इसके अलावा सात पेयजल योजनाएं भी प्रभावित चल रही हैं। शनिवार और रविवार को बिलासपुर, चंबा, हमीरपुर, कांगड़ा, सोलन, ऊना, शिमला और सिरमौर जिले के कई क्षेत्रों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है।
सामाजिक सुरक्षा पेंशन के आवेदन के लिए सिंगल विंडो प्लेटफॉर्म आरम्भ
शिमला : सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग हिमाचल प्रदेश के एक प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश में विभिन्न श्रेणियों में...
Read more