शिमला : हिमाचल प्रदेश में शिमला जिला के चौपाल-नेरवा मुख्य मार्ग में नेवटी के पास शुक्रवार सुबह करीब 7:30 बजे एक वाहन (vehicle No. HP08A5188 ) दुर्घटनाग्रस्त हो गया । गाड़ी में दो चचेरे भाई बैठे थे जो गांव कलारा तहसील नेरवा के रहने वाले है। इसमें राजेश नाम उम्र 33 साल पुत्र, परमानंद की मौके पर ही मृत्यु हो गई । राजेश कुमार के पिता की 2 वर्ष पहले ही मृत्यु हो चुकी है जबकि राकेश कुमार उम्र 39 साल पुत्र संगत राम गांव क्लारा गंभीर रूप से घायल हो गए हैं , जिसे अस्पताल ले जाया गया है।
सफल हो रहा सरकार का प्रयास, बच्चें पहुंच रहे माता-पिता के पास….. जानिए बच्चों को गोद लेने की प्रक्रिया….
एक चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट को भावी माता पिता को दत्तक ग्रहण करवाया अभी तक 21 बच्चों को दत्तक ग्रहण...
Read more