शिमला : देश के अन्य राज्यों की तर्ज पर हिमाचल प्रदेश में भी कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं। कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है, जो चिंता का विषय है। प्रदेश में आज गत 24 घण्टों के दौरान 498 लोग कोरोना पॉज़िटिव आए हैं, जबकि गत दिन यह आंकड़ा 374 था। नए साल के बाद गत तीन दिनों में जिस तेजी के साथ प्रदेश में कोरोना के मामले बड़े हैं, उसने सभी लोगों की चिंता को बड़ा दिया है।
