शिमला : राजधानी शिमला स्थित ढल्ली सब्जी मंडी में 8 लाख रुपये से अधिक की ठगी का मामला सामने आया है। यहां पर दो आढ़तियों को लद्दानियों ने चूना लगाया।पुलिस ने दोनों मामलों में आईपीसी की धारा 406 व 420 के तहत मामला दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार रोहित करोल C/O M/S कृष्णा फ्रूट एजेंसी शॉप नंबर 8 सब्जी मंडी ढल्ली से आरिफ भाई सोलंकी निवासी जगलेश्वर स्ट्रीट नंबर 29 कथरिया रोड राजकोट भक्तिनगर गुजरात ने 4,39,911/- रुपये के सेब और अन्य फल खरीदे थे, लेकिन भुगतान नहीं किया तथा धोखा देकर शिमला से भाग गया। एसआई टेक राम मामले की जांच कर रहे हैं।
दूसरा मामला भी ढल्ली सब्जी मंडी का है। यहां पर अक्षय करोल पुत्र राजेश करोल सी/ओ करोल एग्रो ट्रेडर्स शॉप नं 60 एपीएमसी ढल्ली शिमला को इमरान भाई सोलंकी पुत्र आरिफ भाई सोलंकी निवासी जगलेश्वर स्ट्रीट नंबर 29 कथरिया रोड राजकोट भक्तिनगर गुजरात ने 4,45,244 रुपए का चूना लगाया।
अक्षय करोल ने ढल्ली पुलिस थाना में शिकायत दर्ज की है कि इमरान भाई सोलंकी पुत्र आरिफ भाई सोलंकी निवासी जगलेश्वर स्ट्रीट नंबर 29 कथरिया रोड राजकोट भक्तिनगर गुजरात ने उनसे 22,26,244 रुपये के सेब और अन्य फल खरीदे थे और केवल 18,01,000 रुपये का भुगतान किया था, लेकिन शेष भुगतान रुपये का भुगतान किया। 4,45,244 रुपए अभी भी लंबित है जो उसके द्वारा अभी तक नहीं दिया गया है। एसआई टेक राम मामले की जांच कर रहे हैं