चंबा: चंबा जिले में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। आज को चंबा तीसा मुख्य मार्ग पर ज्ञानी के पास एचआरटीसी की बस और एक निजी कार में भिड़ंत हो गई। जिसके चलते कार में सवार चालक को चोटें आई हैं। जिस पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
बता दें कि ज्ञानी के पास एक मोड़ पर तेज रफ्तार से आ रही कार अचानक एचआरटीसी की बस से जा टकराई। जिसके चलते कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से टूट गया और कार सवार चालक जतिन घायल हो गया। जिसके बाद घयाल चालक को मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया। वहीं, इस घटना में कोई भी अपनी गलती मानने को तैयार नहीं है। हालांकि दोनों तरफ से पुलिस में शिकायत भी दी गई है। इस घटना में गनीमत यह रही कि जहां यह हादसा हुआ, वहां कोई खाई नहीं थी। अन्यथा कोई बड़ा हादसा हो सकता था।
वहीं, एसपी चंबा अरुण कुमार का कहना है कि बस और कार की भिड़ंत हुई है और दोनों तरफ से शिकायत भी दी गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है। उन्होंने बताया कि इस भिड़ंत में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ, जिसे पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है। उन्होंने बताया कि घायल व्यक्ति के उपचार के बाद ही आगामी कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि इस टक्कर के बाद सड़क के दोनों तरफ से सवारियों का जमावड़ा लग गया और काफी देर तक लोग रास्ता खुलने का इंतजार करते रहे।