शिमला : हिमाचल प्रदेश में सोमवार को पहले दिन 15-18 वर्ष के आयु वर्ग में कुल 90531 बच्चों को कोवैक्सिन का टीका लगाया गया। जिला बिलासपुर 3915, चंबा 5255, हमीरपुर 5724, कांगड़ा 20895, किन्नौर 423, कुल्लू 10804, लाहौल और स्पीति 283, मंडी 14429, शिमला 7196, सिरमौर 8615, सोलन 5170 और ऊना 7822 विभिन्न जिलों में बच्चों को दी जाने वाली वैक्सीन की खुराक हैं।
राज्य भर के विभिन्न स्कूलों में कुल 695 सत्रों की योजना बनाई गई है। विभिन्न जिलों में 15-18 वर्ष आयु वर्ग के स्कूलों में COVID टीकाकरण के लिए आयोजित सत्रों की संख्या क्रमशः बिलासपुर में 21, चंबा में 49, हमीरपुर में 26, कांगड़ा में 171, किन्नौर में 2, कुल्लू में 91, लाहौल में 7। और स्पीति, मंडी में 103, शिमला में 84, सिरमौर में 63, सोलन में 34 और ऊना में 44। थी।
पात्र आयु वर्ग के बच्चे नजदीकी स्कूल में टीका लगवा सकते हैं, भले ही वे उस स्कूल के छात्र हों या नहीं। सरकार ने अपील की कि माता-पिता अपने 15 से 18 साल के बच्चों का टीकाकरण कराएं। बच्चों से पंजीकरण के लिए टीकाकरण सत्र स्थल पर अपने साथ कोई सरकारी पहचान पत्र या छात्र पहचान पत्र लाने की भी अपील की।
सामाजिक सुरक्षा पेंशन के आवेदन के लिए सिंगल विंडो प्लेटफॉर्म आरम्भ
शिमला : सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग हिमाचल प्रदेश के एक प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश में विभिन्न श्रेणियों में...
Read more