शिमला : जिला शिमला में रोजाना ही पुलिस द्वारा युवाओं से चिट्टा बरामद करने का सिलसिला जारी है, जो चिंता का विषय है। हाल ही में पकड़े गए युवा जिला के ग्रामीण इलाकों के है। ताज़ा मामला ठियोग के प्रेमघाट का है। यहां पर पुलिस ने गत आधी रात 12: 30 बजे SIU की टीम ने ASI अम्बी लाल की अगुवाई में प्रेमघाट के पास रिकांगपिओ-चंडीगढ़ बस को तलाशी के लिए रोका तथा चेकिंग के दौरान सुरेश वर्मा पुत्र साहिब सिंह वर्मा गांव बायल डाक घर कोयल तहसील निरमंड से 19.70 ग्राम चिटा बरामद किया। पुलिस ने एनडी एन्ड पीएस एक्ट की धारा 20 के तहत मामला दर्ज किया है। बता दें कि पिछले तीन दिनों से रोजाना ही युवाओं से चिट्टा या हेरोइन बरामद हुई है। इससे अंदेशा है कि ग्रामीण क्षेत्रों की युवा पीढ़ी नशे की चपेट में आ रहे हैं। गत दिन ढली में एचआरटीसी की बस से एक युवक से 22.41 ग्राम चिट्टा पकड़ा गया था। इससे एक दिन पहले शिमला में 4.83 ग्राम व रामपुर में बजीरबावड़ी के पास 80.20 ग्राम चिट्टा/हेरोइन के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया था।ये सभी भी जिला के ग्रामीण इलाकों से है।
एसजेवीएन की अध्यक्षता में नराकास का वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह (एसजेवीएन लिमिटेड, भारतीय जीवन बीमा निगम तथा पंजाब नैशनल बैंक ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया)
शिमला: एसजेवीएन लिमिटेड की अध्यक्षता में गठित नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (नराकास), शिमला (कार्यालय-2) का वार्षिक राजभाषा पुरस्कार वितरण समारोह...
Read more









