शिमला : हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड तकनीकी कर्मचारी संघ ने बोर्ड प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है संघ के प्रदेशाध्यक्ष दूनी चंद ठाकुर व प्रदेश महामंत्री नेक राम ठाकुर ने एक सयुंक्त वक्तव्य जारी करते हुये कहा है कि विद्युत बोर्ड का वर्तमान प्रबंधक निकम्मा साबित हो गया है क्योंकि इनसे न कर्मचरियों के मसले सरकार के पास सही से रखे जा रहे है और न ही विद्युत बोर्ड की सही स्थिति भी सरकार तक नहीं रखी जा रही है जिसका उदाहरण मुख्यमंत्री की घोषणा को जारी करवाने हेतु जो प्रयास प्रबंधक की तरफ से होने चाहिए थे नहीं हो पाए हैं इससे लगता है कि बोर्ड प्रबंधक वर्ग जानबूझ कर मामले को लटकाना चाहता है ताकि तकनीकी कर्मचारियों के बीच में प्रदेश सरकार की छवि खराब हो ।
उन्होंने यह भी कहा कि 22 दिसम्बर 2021 को नादौन में तकनीकी कर्मचारी संघ की कार्यसमिति में यह प्रस्ताव पारित किया गया कि बोर्ड प्रबंधक को 15 दिनों का नोटिस दिया जाये अगर विद्युत बोर्ड प्रबंधक इस समयावधि में तकनीकी कर्मचारी संघ द्वारा उठाये गए बिंदुओं का समाधान करने में असमर्थ रहता है तो 11 जनवरी 2022 को विद्युत मुख्यालय के प्रांगण में विशाल धरना दिया जाएगा उसके बाद भी अगर बोर्ड प्रबंधक वर्ग की आंखे नहीं खुली तो उसी दिन से क्रमिक भूखहड़ताल शुरू की जायेगी ।
उन्होंने बोर्ड प्रबंधक वर्ग से सरकार द्वारा जो आदेश अनुबंध ,दैनिक भोगी कर्मचारियों व अंशकालीन कर्मचारियों के नियमित करने के लिए किए गए हैं उनके आदेश सरकार के आदेशों के अनुरूप ही जल्द करने की मांग की है ।