किन्नौर : पुलिस थाना भावानगर के तहत आने वाली रुपी पंचायत में पुलिस ने एक युवक से आधा किलो से भी अधिक चरस पकड़ी है। इस मामले में पुलिस ने राजन नेपाली (29) निवासी रोपाकोट औडा नंबर 07 तहसील और जिला झजरकोट, आंचल भेरी नेपाल के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे हिरासत में लिया है।
बता दें कि पुलिस ने गश्त के दौरान इस कार्यवाही को अंजाम दिया है। इस दौरान नेंनसरिंग में उक्त युवक जोकि पैदल गुजर रहा था पुलिस को सामने पाकर घबरा गया। पुलिस द्वारा जब शक के आधार पर उसे रोककर तलाशी ली गई तो कब्जे से 521 ग्राम चरस बरामद हुई। एसपी किन्नौर अशोक रत्न ने पुष्टि की है।