शिमला : रामपुर में एक इग्निस कार दुर्घटनाग्रस्त होने से चालक की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने आईपीसी की धारा 279 व 304 ए के तहत थाना रामपुर में मामला दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार रविवार शाम के समय चौका नाला में एक इग्निस कार नंबर HP06B-0956 लगभग 400 मीटर सड़क से गहरी खाई में गिर गई। इसमें चालक किशन दास (70) गांव भालतीधार प/ओ तकलेच तह. रामपुर जिला शिमला की मौके पर मौत हो गई। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह दुर्घटना इग्निस कार तेज रफ्तार व चालक की लापरवाही से हुई है। एचसी अमर सिंह मामले की जांच कर रहे हैं।
एसजेवीएन ने डीपीई के सहयोग से सीपीएसई के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशकों एवं निदेशकों के लिए दो दिवसीय ओरिएन्टेशन कार्यक्रम का आयोजन किया
शिमला: एसजेवीएन सार्वजनिक उद्यम विभाग (डीपीई) के सहयोग से धर्मशाला में ‘केन्द्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यमों (सीपीएसई) के अध्यक्ष एवं प्रबंध...
Read more