शिमला : हिमाचल प्रदेश में पीएम मोदी के मंडी दौरे से ठीक पहले कोरोना वायरस के नये स्वरूप ओमीक्रोन का पहला मामला सामने आया है। इससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। जिला मंडी की एक महिला संक्रमित पाई गई है। हाल ही में कनाडा से लौटी महिला के नमूने की जांच में महिला की जिनोम सीक्वेंसिंग में ओमिक्रोन संक्रमित निकली है यानि उसके ओमीक्रोन से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
जानकारी के अनुसार जांच के लिए 9 सैंपल स्वास्थ्य विभाग ने एनसीडीसी (राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र) नई दिल्ली को भेजे थे, जिसमें एक महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के प्रबंध निदेशक हेमराज भैरवा ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि मंडी जिले में संदिग्ध के आधार पर सैंपल दिल्ली भेजे थे, जिसमें एक महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने कहा है कि केंद्र सरकार द्वारा बताए गए निर्देशों के अनुसार सावधानी बरती जा रही है। ओमीक्रोन काे लेकर आईजीएमसी प्रशासन ने पहले ही तैयारियां कर ली हैं। आईजीएमसी में इसके लिए स्पेशल वार्ड तैयार कर लिया गया है। इसमें करीब 20 बेड लगाए गए हैं, ताकि ओमीक्रोन के मरीजाें काे अलग रखा जा सके। इसके अलावा मरीजाें काे दी जाने वाली सभी दवाएं भी आईजीएमसी में पहले ही स्टाॅक कर दी गई हैं। एनएचएम के एमडी हेमराज भैरवा ने कहा कि हालांकि ओमीक्रोन में नाॅर्मल काेराेना की दवाएं दी जा रही हैं, लेकिन इसके मरीजाें काे अन्य मरीजाें से अलग रखा जाएगा।
प्रशासन का दावा है कि यदि एक भी मरीज ओमीक्रोन का आता है ताे उसके लिए अलग से सभी इंतजाम कर दिए गए हैं।
बता दें कि 27 दिसंबर को जयराम सरकार के 4 साल पूरे होने पर मंडी में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में पीएम मोदी भी शामिल होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सोमवार को हिमाचल दौरा है। ऐसे में प्रदेश में ओमीक्रोन का पहला मामला सामने आने के साथ ही जहां प्राशसन और स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ गई है, वहीं राज्य में दहशत भी फैल रही है।