शिमला : हिमाचल प्रदेश में जिला शिमला के सुन्नी में एक वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से चालक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार एक वाहन नंबर एचपी 62ए-0407 सुन्नी में सड़क से 500 मीटर गहरी खाई में गिर गया। इससे वाहन चालक कपलेश निवासी गांव जोजवी पीओ जाबरी तहसील व जिला शिमला की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि सुभाष शर्मा निवासी ग्राम कनोडी, पीओ धामी तहसील एवं जिला शिमला घायल हो गये। पुलिस ने आईपीसी की धारा 279, 337, 304A के तहत मामला दर्ज किया है। हैड कांस्टेबल चमन लाल मामले की जांच कर रहे हैं।