कुल्लू : हिमाचल की बेटी ने अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता स्कीइंग में कांस्य पदक जीतकर प्रतिभा का लोहा मनवाया है। आंचल ठाकुर की जीत से हिमाचल समेत उनके पैतृक गांव में खुशी की लहर है। वह मनाली के बुरूआ गांव से संबंध रखती हैं।
बता दें कि यूरोपियन देश मोंटेनेग्रो में स्कीइंग की अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें आंचल ठाकुर ने हिस्सा लिया और कई देशों के खिलाड़ियों को पछाड़ते हुए अल्पाइन में भारत के लिए कांस्य पदक जीता।
आंचल ठाकुर पिछले दो माह से आस्ट्रिया में स्कीइंग का प्रशिक्षण ले रही हैं और उनका यह प्रशिक्षण अगले माह जनवरी तक चलेगा। आंचल ठाकुर इससे पहले 2018 में कांस्य पदक अपने नाम कर चुकी है। यह गौरव की बात है कि आंचल ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दूसरी बार भारत के लिए स्की प्रतियोगिता में पदक हासिल किया है।









