बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश में जिला बिलासपुर के राजकीय उच्च पाठशाला देलग में एक साथ 23 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इससे क्षेत्र में दहशत फैल गई है। सभी संक्रमित बच्चों को तुरंत प्रभाव से होम आइसोलेट कर दिया गया है। साथ ही बिलासपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी बिलासपुर डॉ. प्रवीण कुमार चौधरी ने स्कूल का दौरा भी किया है।
उन्होंने विद्यार्थियों व अध्यापकों की काउंसलिंग की तो वहीं, संक्रमित होने की परिस्थिति में बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी। वहीं, एक साथ एक ही स्कूल से इतने मामले आए से स्कूल में एसओपी की अनुपालना सुनिश्चित करवाए जाने पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रवीन चौधरी ने बताया कि वह खुद मौके पर गए थे और स्कूल प्रबंधन से स्थिति पर जानकारी ली। सभी संक्रमित बच्चों को होम आइसोलेट किया गया है। वह हर स्थिति पर पूरी नजर रखे हुए हैं।
बता दें कि बिलासपुर जिले में कोरोना का ग्राफ इन दिनों बढ़ने लगा है। आए दिन बिलासपुर जिले में 5 से 10 मामले प्रतिदिन सामने आ रहे हैं। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने जिले में फिर से अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं, संदिग्धता के तौर पर बिलासपुर जिले में प्रतिदिन सैकड़ों कोविड सैंपल लिए जा रहे हैं। बिलासपुर सीएमओ ने बताया कि बिलासपुर जिले में इस सत्र में पहली बार किसी स्कूल में इतने ज्यादा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसको लेकर अलर्ट जारी हुआ है। वहीं, स्कूल के सभी स्टाफ सहित बच्चों के अब करोना टेस्ट किए जाएंगे। वहीं, इनमें से कुछ सैंपल को जांच के लिए दिल्ली लैब में भेजा जाएगा।
देश वासियों के अंतरात्मा का गीत और हर क्रांतिकारी का जय घोष था वंदेमातरम् : जयराम ठाकुर
देश की विरासत को संजोने और जन-जन तक पहुंचाने का मिशन प्रधानमंत्री ने बनाया आजादी की लड़ाई को आवाज देने...
Read more









