ऊना : हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना से रिश्तो को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। जहां
एक नाबालिग से 21 वर्षीय युवक द्वारा दुष्कर्म जैसे घिनौने अपराध को अंजाम दिया गया है। बड़ी बात तो यह है कि आरोपी रिश्ते में पीड़िता का भतीजा लगता है। जिसने अपनी ही बुआ के साथ दुष्कर्म किया। वही, आरोपी के विरुद्ध महिला पुलिस थाना में मामला भी दर्ज कर लिया गया है।
17 साल की नाबालिग ने महिला थाना ऊना को दी गई शिकायत में बताया कि जब वह घर पर अकेली थी तो उसका भतीजा वहां आ धमका। इस दौरान आरोपी ने उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। जब उसका पिता घर पहुंचा तो आरोपी मौके से फरार हो गया। जिसके बाद पीड़िता ने पिता को सारी बात बताई तथा पुलिस थाना पहुंचकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई।
एसपी ऊना अर्जित सेन ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि शिकायत मिलने के बाद आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है और मामले की आगामी जांच की जा रही है।