रोहड़ू : शिमला जिले में रोहड़ू की पब्बर नदी में महिला और उसके बेटे के शव मिलने के मामले में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। पति की हरकतों से परेशान (28) नीतू ने अपने 6 साल के बेटे संग जहर खाकर खुदकुशी की थी। दोनों शव सोमवार को पब्बर नदी में बरामद हुए थे। पुलिस ने शवों को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज़ा और मामले की तहकीकात शुरू की थी।
पुलिस जांच में सामने आया कि महिला के पति गुड्डू निवासी जुब्बल ने कुछ दिन पहले दूसरी शादी रचाई थी और इससे नीतू नाराज़ थी और अपने इकलौते बेटे कार्तिक के साथ पति से अलग रह रही थी। महिला का पति जुब्बल में प्राइवेट काम करता है।
पुलिस ने खुलासा किया कि महिला पति की दूसरी शादी से सदमे में थी और उसे यही बात खाए जा रही थी कि उसका व बच्चे के भविष्य का क्या होगा। इसी तनाव में महिला ने मासूम बच्चे संग खौफनाक कदम उठाते हुए मौत को गले लगा लिया। डीएसपी चमन लाल ने बताया कि महिला के पति को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का केस दर्ज किया है और घटना के संदर्भ में कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।
नौणी और एचआईएल ने भारत में प्राकृतिक खेती को आगे बढ़ाने के लिए साझेदारी बनाई
सोलन: डॉ. यशवंत सिंह परमार औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, नौणी और हिंदुस्तान इंसेक्टिसाइड्स लिमिटेड (एच.आई.एल.) ने भारत में प्राकृतिक खेती...
Read more