हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर में सदर थाना हमीरपुर के तहत बाल स्कूल हमीरपुर के मैदान में एक मजदूर ने चंद रुपयों के लिए अपने ही साथी की पीठ में चाकू घोंप दिया। घायल मजदूर का मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में उपचार किया गया, जिसके बाद उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। यह मजदूर उत्तर प्रदेश के गोरखपुर का रहने वाला बताया जा रहा है। वहीं, आरोपी मजदूर भी इसके साथ ही काम करता था और गोरखपुर का निवासी है।
मामले में सदर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि दोनों टाइलें लगाने का काम करते हैं। इन दोनों में चंद रुपयों00 को लेकर कहासुनी हई, जिसके बाद तैश में आकर मजदूर ने अपने साथी की पीठ में चाकू घोंप दिया। जानकारी के मुताबिक यह दोनों मजदूर हमीरपुर शहर में ही टाइलें लगाने का कार्य कर रहे थे। पुलिस को दी शिकायत में सुरेश ने कहा है कि वह उत्तर प्रदेश के गोरखपुर का निवासी है और हमीरपुर में टाइल लगाने का काम करता है। उसके साथ गोरखपुर का ही एक और व्यक्ति भी टाइलें लगाने का काम करता था। सुरेश ने बताया कि रुपयों के लेकर उसकी साथी मजदूर के साथ लड़ाई हुई थी। इस दौरान आरोपी ने सुरेश के पीठ में चाकू घोंप दिया। इसके बाद सुरेश को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज हमीरपुर ले जाया गया, जहां पर उपचार के बाद अब उसकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है। वहीं, सदर थाना हमीरपुर के एसएचओ निर्मल सिंह ने बताया कि व्यक्ति की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। अभी इस मामले में डॉक्टर की राय का इंतजार किया जा रहा है। इसके बाद ही मामले में आगामी कार्रवाई की जाएगी।









