शिमला : पुलिस की कड़ी कार्रवाई के बावजूद राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में भी नशे का कारोबार फल फूल रहा है। नशे के सौदागर ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को भी अपना शिकार बना रहे हैं। ताज़ा मामला जिला शिमला के कुमारसैन का है।
यहां पर गश्त के दौरान पुलिस ने दुर्गा माता मंदिर जाबली के पास रामपुर से कुमारसैन की और आ रही एक टैक्सी नम्बर HP02K-2413 को चेकिंग के लिए रोका तथा जब तलाशी ली तो चालक गांव दमन, तह. निरमंड व जिला कुल्लू निवासी कुशल कुमार के कब्जे से 590 ग्राम चरस बरामद की। पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर एनडी एंड पीएस एक्ट की धारा 20 के तहत मामला दर्ज किया है। एचसी विनोद कुमार मामले की जांच कर रहे हैं।
सफल हो रहा सरकार का प्रयास, बच्चें पहुंच रहे माता-पिता के पास….. जानिए बच्चों को गोद लेने की प्रक्रिया….
एक चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट को भावी माता पिता को दत्तक ग्रहण करवाया अभी तक 21 बच्चों को दत्तक ग्रहण...
Read more