शिमला : हिमाचल प्रदेश में नशे का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। पुलिस भी लगातार इन कारोबारियों पर शिकंजा कस रही है। गत शाम पुलिस ने एचआरटीसी बस में तारा देवी के समीप एक व्यक्ति से नशे की खेप बरामद की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार शाम पुलिस को सूचना मिली कि हरिद्वार से शिमला आ रही बस में नशे की खेप आ रही है। शिमला पुलिस ने तारा देवी के समीप चेक पोस्ट पर जब बस रुकवा कर बस की तलाशी ली तो पुलिस को बस में बीच 2 सीटों के बीच में भारी मात्रा में सामान मिला पुलिस ने जब समान को खोल कर देखा तो पुलिस हैरान रह गए, उसमें 8.284 किलो चरस व 1.279 अफीम थी। आरोपी की पहचान नरेश बहादुर के रूप में हुई है। बालूगंज पुलिस ने व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है पुलिस मामले की जांच कर रही है
नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पॉवर स्टेशन ने हासिल किया अक्तूबर 2025 में 566.418 मिलियन यूनिट का दूसरा सर्वाधिक मासिक विद्युत उत्पादन का अभूतपूर्व कीर्तिमान
झाकड़ी: भारत की सबसे बड़ी भूमिगत जल विद्युत परियोजना, एसजेवीएन का 1500 मेगावॉट नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पॉवर स्टेशन, राष्ट्र को...
Read more









