शिमला : राजधानी शिमला के उपनगर न्यू शिमला से एक नाबालिग के लापता होने का मामला सामने आया है। लड़के की उम्र 13 साल है। पुलिस ने न्यू शिमला थाना में आईपीसी की धारा 363 के तहत मामला दर्ज कर लड़के की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार सेक्टर -3, न्यू शिमला की एक महिला ने ने शिकायत दर्ज की है कि उनका 13 साल का बेटा 13 दिसम्बर को बिना किसी सूचना के कहीं चला गया। उन्होंने बेटे को हर संभव जगह तलाश किया, लेकिन कहीं पता नहीं चला। इस मामले की जांच एएसआई जय सिंह कर रहे हैं।
गांव ननाओं पालमपुर के प्रथम परमार वने फ्लाइंग आफिसर
धर्मशाला : गांव ननाओं पालमपुर के प्रथम परमार वने फ्लाइंग आफिसर। 22 दिसंबर 2024 को ननाओं में समस्त परमार परिवारों...
Read more