शिमला सहित साथ लगते पर्यटन स्थलों के होटलों में हुई 90 फीसद एडवांस बुकिंग
शिमला : क्रिसमस और नववर्ष के लिए अभी से हिमाचल प्रदेश के पर्यटन स्थलों के होटल पैक होने शुरू हो गए है। बता दे कि राजधानी शिमला सहित साथ लगते पर्यटन स्थलों के होटलों में नव वर्ष और क्रिसमस के लिए 90 फीसद एडवांस बुकिंग हो चुकी है। मनाली में भी अधिकतर होटलों में 50 फीसद तक की एडवांस बुकिंग हो गई है। वही, होटल कारोबारी भी पर्यटकों के लिए नए-नए पैकेज लेकर आ रहे हैं जिसमें पर्यटकों को 40 फीसद तक की छूट दी जा रही है साथ ही डीजे नाइट का भी प्रबंध किया जा रहा है।
गौरतलब हो कि क्रिसमस और नव वर्ष के दौरान ज्यादातर सैलानी हिमाचल का रुख करते हैं। सैलानी यहां क्रिसमस और नववर्ष मनाते हैं तो वहीं बर्फ से लदी हिमाचल की वादियों को भी निहारते हैं। गत दिनों पर्यटन नगरी मनाली में हुई ताजा बर्फबारी के बाद से पर्यटकों की आमद में लगातार बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है।
पड़ोसी राज्य पंजाब , हरियाणा व दिल्ली से पर्यटक यहां भारी संख्या में पहुंच रहे हैं। उधर, होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश ठाकुर ने बताया कि यहां हर सप्ताह पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है।
हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल के निर्णय
शिमला : मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज यहां आयोजित हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक की अध्यक्षता की। मंत्रिमंडल...
Read more