कुल्लू : हिमाचल प्रदेश में जिला कुल्लू के उपमंडल बंजार की सैंज तहसील के तहत आने वाले मझान गांव में दोपहर बाद आग लग गई। वहीं, आग लगने से 14 -15 मकानों को नुकसान पहुंचा है और आग का कहर अभी भी जारी है। सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासन की टीम पैदल ही गांव की ओर रवाना हो गई है। मझान गांव में सड़क न होने के चलते यह नुकसान का आंकड़ा बढ़ सकता है। वहीं, गांव में भी पानी की किल्लत होने के चलते ग्रामीणों को आग बुझाने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में अगर जल्द आग पर काबू न पाया गया तो आग के कारण अधिक मकानों को नुकसान हो सकता है। अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। आग की इस घटना में लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। अति दुर्गम क्षेत्र होने के कारण यहां पर न ही सड़क सुविधा और न दूरसंचार सेवा है। मौके पर चीख पुकार मची हुई है। लोग मदद के लिए एक दूसरे को पुकार रहे हैं। पूरे गांव में अफरातफरी का माहौल है। (विस्तृत जानकारी के लिए पढ़ते रहें हिमाचल नाउ)।
सफल हो रहा सरकार का प्रयास, बच्चें पहुंच रहे माता-पिता के पास….. जानिए बच्चों को गोद लेने की प्रक्रिया….
एक चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट को भावी माता पिता को दत्तक ग्रहण करवाया अभी तक 21 बच्चों को दत्तक ग्रहण...
Read more