शिमला: सर्दियां शुरू होते ही शिमला जिले में आगजनी के मामले बढ़ने लगे हैं। राजधानी शिमला के उपनगर ढली में शुक्रवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब एचआरटीसी वर्कशॉप में एक इलेक्ट्रिक बस की बैटरी में आग लग गई। आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने की कोशिश की और इस बीच अग्निशमन विभाग शिमला को भी सूचना दी गई।
वर्कशॉप में काम कर रहे वर्करों ने तुरंत बैटरी को खुले में रख दिया। सूचना मिलने के बाद अग्निशमन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।
उल्लेखनीय है कि बीते कल उपमंडल चौपाल के ग्राम झीना में स्थित ऐतिहासिक ठोड़ (रणचंडी) मंदिर में अचानक आग लग गई थी। जिसके कारण 2 मंजिला मंदिर जलकर राख हो गया है। इस आगजनी में लगभग 25 लाख रुपये का नुकसान बताया जा रहा है। इस आगजनी में कोई भी जानी नुकसान न हुआ।
एसजेवीएन ने डीपीई के सहयोग से सीपीएसई के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशकों एवं निदेशकों के लिए दो दिवसीय ओरिएन्टेशन कार्यक्रम का आयोजन किया
शिमला: एसजेवीएन सार्वजनिक उद्यम विभाग (डीपीई) के सहयोग से धर्मशाला में ‘केन्द्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यमों (सीपीएसई) के अध्यक्ष एवं प्रबंध...
Read more