शिमला : राजधानी शिमला सहित पूरे प्रदेश में पुलिस की सख्ती के बावजूद भी नशे का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगभग रोजाना ही नशे की खेप के साथ पुलिस किसी न किसी को गिरफ्तार कर रही है। ताज़ा मामला शिमला का है। यहां पर पुलिस ने 12.99 ग्राम चिट्टे के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बालूगंज थाना के अंतर्गत पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस ने ये चिट्टे की खेप बरामद की है। जिन दो युवकों को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है, उनमें 22 वर्षीय फेज 3 न्यू शिमला निवासी कशिश तथा काली माता मंदिर देवनगर के करीब कसुम्पटी निवासी 23 वर्षीय अनमोल वर्मा शामिल है। हैड कांस्टेबल राजन इस मामले की जांच कर रहे हैं।
एम्स चमियाना में बनेगी सराय, उपायुक्त ने दिए संयुक्त साइट निरीक्षण करने के आदेश
एम्स चमियाना में सराय निर्माण को लेकर उपायुक्त की अध्यक्षता में बैठक आयोजित उपायुक्त ने दिए संयुक्त साइट निरीक्षण करने...
Read more