सोलन : हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है जहां ट्रैक्टर की चपेट में आने से एमएयू की छात्रा की दर्दनाक मौत हो गई है। बता दें कि हरियाणा के डोंला गांव निवासी 19 वर्षीय प्रिया हाकालूझिंडा स्थित अटल शिक्षा कुंज में “महाराजा अग्रसेन यूनिवर्सिटी” से बीकॉम की प़ढाई कर रही थी।
कक्षा खत्म होने के बाद जैसे ही प्रिया घर के लिए निकली तो तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसे रौंद डाला। ट्रैक्टर की टक्कर से प्रिया गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे आनन-फानन में स्थानीय लोगों द्वारा उपचार के लिए तुरंत रामपुर जंगी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया परंतु तब तक काफी देर हो चुकी थी।
उधर, एएसपी नरेंद्र कुमार ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि ट्रैक्टर की टक्कर से सेकंड ईयर की छात्रा की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने पर मामला दर्ज कर लिया है।