शिमला : हिमाचल प्रदेश के स्कूलों में बच्चों के कोरोना पॉज़िटिव आने का क्रम जारी है। सोमवार को जवाहर नवोदय विद्यालय पंडोह के 43 विद्यार्थियों और एक शिक्षक समेत 54 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। पिछले चार माह में यह आंकड़ा सर्वाधिक है। जेएनवी में पहले भी 35 विद्यार्थी संक्रमित पाए जा चुके हैं। सभी विद्यार्थियों को आइसोलेट कर दिया गया है। बताया गया है कि सीबीएसई की टर्म वन की परीक्षाओं के दौरान यहां बाहर से विद्यार्थी पहुंचे, जिस कारण कोरोना स्कूल में फैला है। जेएनवी में अब तक 79 विद्यार्थी पॉजिटिव आ चुके हैं। स्कूल को अब मिनी कंटेनमेंट जोन बनाया गया है।
सीएमओ मंडी डॉक्टर देवेंद्र शर्मा ने इन मामलों की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि बीते सप्ताह जवाहर नवोदय विद्यालय में कुल 34 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। 1 सप्ताह बाद विद्यालय के 279 छात्रों व 46 अध्यापकों की सैंपलिंग की गयी, जिसके बाद 43 बच्चों व एक अध्यापक में कोरोना के हल्के लक्षण पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि बच्चों में कोरोना के लक्षण आने के बाद स्कूल को माइक्रो कंटेनमेंट जोन में डाला गया है, जिसमें ना तो कोई स्कूल के अंदर प्रवेश कर सकता है और ना ही कोई स्कूल से बाहर निकल सकता है। उन्होंने जिला वासियों से कोरोना नियमों का सख्ती से पालन करने की अपील की है।