शिमला : शिमला पुलिस ने गत नवम्बर माह में एक के बाद एक 5 चोरियों को अंजाम देने वाले गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इस गिरोह में 3 सुनार भी शामिल हैं, जो ज़ेवरों को ठिकाने लगाने का काम करते थे। इन की गिरफ्तारी से क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली है। इन से पुलिस ने चोरी का सामान भी बरामद किया है, जिसकी कीमत 20 लाख रुपये के करीब है।
याद रहे कि गत माह नवम्बर, 2021 में पुलिस उप-मण्डल रोहडू में थाना चिड़गाँव व रोहडू के क्षेत्राधिकार में दिन के समय लगातार पाँच सेधमारी की घटनाएं हुई। इन घटनाओं में करीब 20 लाख रूपए के गहनों व नगदी की चोरी हई थी। इसके बाद पुलिस हरकत में आई तथा पुलिस अधीक्षक शिमला के द्वारा स्वंय मौका पर जा कर सभी घटनास्थलों का निरीक्षण किया गया तथा इन सेंधमारी की घटनाओं को सुलझाने के लिए एक विशेष अन्वेषण दल का गठन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) शिमला विजय कुमार शर्मा के पर्यवेक्षण में किया गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इस विशेष अन्वेषण दल में उप-मण्डल उप-मण्डल पुलिस अधिकारी रोहडू व चौपाल के अतिरिक्त उप निरिक्षण मदन लाल सहित जिला के विशेष अन्वेषण दल के सदस्यों, पी0ओ0 सैल के सदस्यों व थाना के कर्मचारियों सहित करीब 15 सदस्यों को शामिल किया गया। इन सेंघमारी की घटनाओं को सुलझाने के लिए विशेष अन्वेषण दल के द्वारा जिला के साईबर सैल, श्वान दल व अंगुल छाप ब्यूरो की भी सहायता ली गई तथा इलाका में जगह-जगह नाकाबंदी करके गाँवों में घूम रहे अजनबी लोगों से पूछताछ की गई तथा तकनिकी सहायता से प्राप्त संदिग्ध व्यक्तियों से भी पूछताछ की गई। यह सब चोरियां एक ही तरिका से की जा रही थी तथा इसी कारण इलाका में गहनता से तलाशी अभियान चलाया गया तथा इसी संदर्भ में तलाशी के दौरान एक व्यक्ति को संदिग्ध सामान के साथ पकड़ा गया। जिस से इन चोरियों का खुलासा हुआ तथा उसके एक अन्य साथी तथा इन अभियोगों में चोरी किए गए सोने को खरीदने वाले तीन सुनारों को गिरफ्तार किया गया व चोरी हुए सोने के गहनों को बरामद किया गया। पुलिस के अनुसार नवम्बर माह में इस इलाका में हुई सभी चोरियों को सुलझा दिया गया तथा आरोपियों को गिरफ्तार करके चोरी हुए गहनों व नगदी को बरामद किया गया। इसके अतिरिक्त माह नवम्बर में दो अन्य सेंधमारी की घटनाएं भी हुई थी। जिन्हें पुलिस ने एक सप्ताह के अन्दर-अन्दर सुलझाकर दोषियों को गिरफ्तार कर लिया था।