शिमला : भारत-पाक बंटवारे पर बनी सुपरहिट फिल्म ‘गदर-1’ के बाद इसका दूसरा भाग भी बन रहा है। इस फिल्म की शूटिंग के लिए यूनिट कांगड़ा के पालमपुर पहुंच गई है।
फिल्म यूनिट के साथ फिल्म के मुख्य कलाकार सनी देओल और अभिनेत्री अमिषा पटेल भी पहुंचे हैं। वहीं, नगरी के कालूंड गांव में ‘गदर-2’ की शूटिंग का रिटायर्ड प्रिंसिपल देशराज शर्मा के घर पर रिबन काटकर श्रीणगेश किया गया।
इसके अलावा पालमपुर के कालूंड गांव में ‘गदर-2’ के कुछ दृश्य फिल्माए गए हैं।
पालमपुर के अलावा धर्मशाला और योल में भी फिल्म की शूटिंग की गई। सनी और अमिषा गदर-1 जैसी लुक में ही दिख रहे हैं। इसका पहला दृश्य सनी देओल पर फिल्माया गया।
गदर 2 में किसान की वेशभूषा में दो युवक सनी की घर के अंदर एंट्री करवाते हैं. बता दें कि फिल्म में कुछ स्थानीय युवाओं को भी अभिनय का मौका दिया गया, जो किसान की भूमिका में नजर आ रहे हैं।
गदर 2 के शूटिंग इंचार्ज के मुताबिक, पालमपुर और धर्मशाला के खूबसूरत स्थानों पर दृश्य फिल्माए जाएंगे। इस समय फिल्म की शूटिंग के लिए फिलहाल सनी और अमिषा पालमुपर पहुंचे हैं. जैसे-जैसे फिल्म की शूटिंग आगे बढ़ती जाएगी, दृश्य की मांग के हिसाब से अन्य कलाकार पालमपुर और धर्मशाला पहुंचेंगे।
वहीं, कोरोना वायरस के चलते कोविड निशा-निर्देशों की पालना के सख्त इंतजाम किए हैं। इसी वजह से प्रशंसकों को भी आसपास नहीं आने दिया जा रहा है। हालांकि शूटिंग की सूचना मिलने के बाद भारी संख्या में मौके पर पहुंचे और सनी और अमिषा की एक झलक पाने के लिए बेताब दिखे, लेकिन निराशा हाथ लगी।
इधर, स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची है और यूनिट स्टाफ के कोविड टेस्ट लिए हैं। वहीं, एसपी कांगड़ा डॉ. खुशहाल चंद शर्मा भी शूटिंग के पहले दिन नगरी में मौजूद रहे।