शिमला : हिमाचल प्रदेश में आज से मौसम करवट बदलने वाला है। जी हां प्रदेश में 5 दिन तक भारी बर्फबारी और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है तथा लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी गई है। पर्यटकों सहित आम लोगों को ऊंचाई वाले क्षेत्रों की ओर रुख न करने की हिदायत दी गई है।
मौसम विभाग केंद्र शिमला की मानें तो पांच दिन तक प्रदेश के पांच जिलों लाहुल-स्पीति, किन्नौर, चंबा, कुल्लू व शिमला में भारी बर्फबारी की चेतावनी जारी की गई है। ऊना और हमीरपुर को छोड़कर सभी जिलों में आंधी और बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि प्रदेश में सुबह से ही मौसम खराब बना हुआ है।