ऊना: हिमाचल प्रदेश में ऊना कॉलेज के 18 वर्षीय छात्र की सहारनपुर से ऊना आ रही ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। हादसा मलाहत के पास हुआ है। मृतक की पहचान अक्षय राणा पुत्र जगमान सिंह निवासी हंडोला के रूप में हुई है। सूचना मिलने के बाद रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, सोमवार को ऊना कॉलेज में दो गुटों की बीच लड़ाई हो गई। तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए प्रशासन कॉलेज बंद कर दिया और सभी छात्र कॉलेज से बाहर निकल गए। इसी बीच अक्षय राणा अपने दोस्तों के साथ होस्टल के रास्ते होते हुए रेलवे ट्रेक पर पहुंच गए, जहां से पैदल ही ऊना स्टेशन की ओर जाने लगे। मलाहत के पास पीछे से ट्रेन आ गई। कहा जा रहा है कि ऐसे में तेज रफ्तार ट्रेन ने अक्षय को अपनी ओर खींच लिया और जिससे वह हादसे का शिकार हो गया।
हादसे में लहुलूहान छात्र को एंबुलेंस की मदद से क्षेत्रीय अस्पताल ऊना लाया गया, जहां पर अक्षय को मृत घोषित कर दिया। रेलवे पुलिस चौकी इंचार्ज सुरेंद्र सिंह ने बताया कि सूचना मिलने के बाद रेलवे पुलिस मौके पर गई और शव को कब्जे में लेकर अगामी जांच शुरू कर दी है।
वहीं, दोपहर में खबर सामने आई थी कि ऊना के पीजी कॉलेज में सोमवार सुबह छात्र के गुटों में खूनी संघर्ष हो गया। इस खूनी संघर्ष में 4 छात्र बुरी तरह से लहूलुहान हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ले जाया गया है। वहीं, पुलिस ने घटना के संबंध में जांच शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि वारदात के दौरान दर्जनों छात्र इस मारपीट में शामिल रहे। कैंपस में बिगड़े माहौल के चलते कॉलेज प्रशासन ने तुरंत प्रभाव से 1 दिन के लिए टीचिंग को सस्पेंड कर डाला। यही नहीं, कुछ देर में कॉलेज कैंपस को पूरी तरह से खाली करा लिया गया।