शिमला : पासिंग आऊट परेड में हिमाचल के 7 युवाओं को मिला कमीशन
हिमाचल प्रदेश के लिए यह गर्व की बात है कि गत शनिवार को केरल के एज़िमाला स्थित भारतीय नौसेना अकादमी की पासिंग आऊट परेड में हिमाचल के 7 युवाओं को भी कमीशन मिला है। इनमें शिमला जिले के रोहड़ू तहसील के बटाडी़ (अढा़ल) गांव के पीयूष भारद्वाज ने भी सब लेफ्टिनेंट का पद प्राप्त किया, जिसको लेकर जिले में खुशी की लहर है।
पीयूष भारद्वाज ने प्राथमिक शिक्षा डी.ए.वी स्कूल, सरस्वती नगर से पूरी की है और उसके पश्चात सैनिक स्कूल सुजानपुर टिहरा में 2010 में प्रवेश कर बारहवीं कक्षा पास की। वर्ष 2017 में उनका भारतीय नौसेना के लिए चयन हुआ और चार वर्ष के कड़े परिश्रम व प्रशिक्षण के उपरांत उन्हें कमीशन मिला है।
पीयूष के पिता सतीश भारद्वाज कृषि उपनिदेशालय शिमला तथा माता प्रवीण भारद्वाज डी.ए.वी स्कूल सरस्वती नगर में अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं। छोटा भाई शौर्य कीर्ती पंजाब विश्वविद्यालय से बी.ई. की शिक्षा प्राप्त कर रहा है। अपनी सफलता पर पीयूष ने कहा कि उन्हें उनके दादा श्री ब्रह्मा नन्द भारद्वाज, जो रोहड़ू के जाने माने अध्यापक व समाजसेवी हैं, ने उन्हें नौसेना में जाने के लिए प्रेरित किया। उनके ताया के बेटे चिराग ने भी 2009 में सेना में कमीशन प्राप्त किया था। पीयूष ने अपनी सफलता के लिए अपने अभिभावकों, गुरुजनों तथा भाई मेजर चिराग भारद्वाज को श्रेय दिया है।
पासिंग आऊट परेड के अवसर पर माता-पिता के साथ पीयूष का छोटा भाई शौर्यकीर्ती, बुआ नीरजकान्ता व फूफा नारायण शर्मा भी नौसेना अकादमी में उपस्थित रहे। परेड की मुख्य अतिथि पहली बार किसी अन्य देश से व मालदीव की महिला रक्षा मंत्री मारिया अहमद दीदी रही।
हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल के निर्णय
शिमला : मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज यहां आयोजित हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक की अध्यक्षता की। मंत्रिमंडल...
Read more