शिमला : हिमाचल स्कूल प्राध्यापक संघ जिला बिलासपुर JCC बैठक में कर्मचारियों के हित में लिए गए विभिन्न फैसलों का स्वागत किया है । संयुक्त प्रेस बयान में हिमाचल प्रवक्ता संघ के जिला प्रधान नरेश ठाकुर, महासचिव डॉ लक्ष्मीकांत, राज्य कार्यकरिणी वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगदीश कौंडल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष भूपेंद्र ठाकुर मुख्य सलाहकार हेमराज संख्यान , कानूनी सलाहकार अश्वनी राणा, सुरेंद्र सिंह रनौत मुख्य प्रेस सचिव यशपाल शर्मा , मुख्य वेब सचिव राजीव चौधरी, संचालन समिति चेयरमैन राजेंद्र चंदेल, मुख्य ऑर्गेनाइजिंग सचिव सुभाष चंद, महेंद्र ,जगदीप,राज कुमार, विकास चौहान ,अमित कौशल ,हरविंदर, राधे शयाम, गुटमीत, कमल देव, सुरेंदर धीमान, अखिलेश, विजय शर्मा, जगदीप ठाकुर, पवन ठाकुर एक्शन कमेटी के चेयरमैन देव कांत , जिला महिला विंग मुख्य सलाहकार पूजा शर्मा चेयरपर्सन नीलम कुमारी ने JCC मीटिंग में सीएम जयराम ठाकुर द्वारा की गई निम्नलिखित घोषणाओं के लिए हिमाचल प्रदेश प्रवक्ता संघ स्वागत करता है और धन्यवाद करता है विभिन्न मांगों के लिए हिमाचल प्रदेश प्रवक्ता संघ काफी समय से प्रयासरत था इनमें 1 जनवरी 2016 से नया वेतनमान, NPS कर्मियों को फैमिली पेंशन का लाभ देने (केंद्र 2009 नोटिफिकेशन), कॉन्ट्रैक्ट अनुबंध तीन वर्ष से घटा कर दो वर्ष करने पर मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के फैसले का स्वागत व धन्यवाद करता है।
उन्होंने कहा कि प्रवक्ता संघ ने और भी मांगों के लिए संघर्ष किया था जो आज JCC मीटिंग में पूरी नहीं हुई उस उनके लिए संघर्ष जारी रहेगा जिन में मुख्य मांगे सीनियरिटी डेट ऑफ ज्वाइनिंग, 4,9,14 टाइम स्केल, DA की किस्तें इत्यादि।