शिमला : जिला परिषद सदस्य कविता कंटू की आत्महत्या मामले की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है। रिपोर्ट में आत्महत्या की पुष्टि हुई है। रिपोर्ट के अनुसार, शरीर पर किसी भी तरह की चोट के कोई निशान नहीं हैं। मौत की वजह दम घुटना बताया गया है, यानी जो फंदा बनाया था, उससे दम घुटा है। इस रिपोर्ट से उन आशंकाओं पर तो विराम लग गया है कि जिसमें कहा जा रहा था कि ये आत्महत्या नहीं हत्या है, लेकिन इस सब के बावजूद पुलिस की जांच जारी है। एसपी शिमला मोनिका भुटूंगरू ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने की पुष्टि की।
एसपी ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आत्महत्या की बात सामने आई है, दम घुटने से मौत हुई है। रिपोर्ट में सोमवार देर शाम को होने की बात कही गई है। जिंदा रहते हुए गले पर फंदा लगाया गया था। ऐसा रिपोर्ट में कहा गया है। जमीन पर जो घुटने लगे हुए हैं उसे ‘पार्शियल हैंगिग’ कहा जाता है। एसपी की कहना है कि मामले की जांच जारी है। पुलिस को अब एफएसएल और हैंडराइटिंग की रिपोर्ट का इतंजार है। उसके बाद ही पुख्ता तौर पर कुछ कहा जा सकता है। पुलिस हर पहलू पर जांच में जुटी हुई है। पुलिस जांच में ये भी सामने आया है कि कविता किसी मानसिक दबाव में भी थी।
गौरतलब है कि मंगलवार सुबह समरहिल के साथ लगते सांगटी के जंगल में 26 वर्षीय जिला परिषद सदस्य कविता कंटू की लाश जंगल में पेड़ से लटकी हुई मिली थी। मृतका जिला शिमला के रामपुर क्षेत्र की कुहल पंचायत के मझाली गांव की रहने वाली थीं।
हिमाचल में तुर्की के सेब आयात पर लगे प्रतिबंध, पाकिस्तान को ड्रोन देने से नाराज, कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता कुलदीप राठौर ने केंद्र से उठाई मांग
शिमला : भारत-पाक संघर्ष के बीच तुर्की के सेब इंपोर्ट पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाने की मांग उठी है। कांग्रेस के...
Read more