शिमला : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश काश्य से शिमला में उनके निजी निवास पर ग्राम पंचायत सतलाई ज़िला शिमला का एक प्रतिनिधिमंडल मिला।
इस प्रतिनिधिमंडल अध्यक्षता महेंद्र कमल ने की , सभी ने प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप से ग्राम कटेया मझार खड़ में पुल निर्माण हेतु धन राशि की मांग की, ग्राम जुगर में सब्जी मंडी खोलने जिससे यहां के किसानों और बागवानों को अपनी साग सब्ज़ियों को लगभग 50 किलोमीटर दूर सब्ज़ी मंडी ढली लेजाने पड़ता है जिसे यहाँ के किसानों को बहुत कठिनाई का सामना करना पड़ता है और लाईबरेरि पुस्तकालय हेतु पुस्तके और फर्नीचर की मांग भी की।
इस पुस्तकालय के निर्माण से इस क्षेत्र के बच्चों को बड़ी सुविधा मिलेगी।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि जल्द ही इस क्षेत्र की सभी समस्याओं का समाधान किया जाएंगे।
एक सफल करियर का समापन और एक नई यात्रा की शुरू : मनोज, नाथपा झाकडी हाइडो पावर स्टेशन में रिटारमेंट समारोह
झाकडी : नाथपा झाकडी हाइडो पावर स्टेशन में आज तीन कर्मियों की सेवानिवृत्ति का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ । जिसमें चन्द्रमोहन...
Read more