शिमला : हिमाचल प्रदेश में ग्रामीण इलाकों को भी नशा अपनी चपेट में लेता जा रहा है। जो कि लोगों के साथ साथ प्रशासन व सरकार के लिए चिंता का सबब बना हुआ है, क्योंकि पुलिस लगातार नियमित तौर से नशे की खेप के साथ युवाओं को गिरफ्तार कर रही है।
ताज़ा मामला रोहड़ू का है। यहां पर पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान तीन लड़कों निखिल चौहान, लक्की ठाकुर व रोहित चौहान से 1.46 ग्राम चिट्टा/हेरोइन बरामद की है। ये तीनो युवक रोहड़ू के क्रमशः अढ़ाल के बरार, लोअर कोटी के पारसा व जांगला के नंदका के बताए जा रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। इस मामले की जांच हैड कांस्टेबल वीरेंद्र मोहन कर रहे हैं।
एक सफल करियर का समापन और एक नई यात्रा की शुरू : मनोज, नाथपा झाकडी हाइडो पावर स्टेशन में रिटारमेंट समारोह
झाकडी : नाथपा झाकडी हाइडो पावर स्टेशन में आज तीन कर्मियों की सेवानिवृत्ति का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ । जिसमें चन्द्रमोहन...
Read more