उमंग ने बल्देयां- मोहनपुर मार्ग पर देवदार के 200 पौधे लगाए
शिमला, 1 अगस्त :
मुख्य मंत्री जयराम ठाकुर के आह्वान को देखते हुए उमंग फाउंडेशन ने आज वन महोत्सव मनाया और स्थानीय निवासियों के साथ मिलकर बल्देयां- मोहनपुर मार्ग पर देवदार के 200 पौधे लगाए। इस अवसर पर युवाओं को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक भी किया गया।
वन महोत्सव के संयोजक एवं उमंग फाउंडेशन के ट्रस्टी विनोद योगाचार्य ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में वृक्षारोपण और पर्यावरण संरक्षण के प्रति काफी उत्साह है। वन महोत्सव के लिए वन विभाग पौधे देता है।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता सामाजिक कार्यकर्ता एवं वरिष्ठ नागरिक दुर्गादास ने की। युवाओं को संबोधित करते हुए दुर्गादास ने कहा की हर मौके पर पेड़ लगाने की आदत डालनी चाहिए। इसके अलावा पौधों को पशुओं एवं सूखने से बचाकर भावी पीढ़ी को सौंपना भी हमारा दायित्व है।
विनोद योगाचार्य ने कहा कि उमंग फाउंडेशन पिछले वर्षों में भी वन महोत्सव आयोजित कर पेड़ लगाती रही है और उन्हें ग्रामीणों की सहायता से पशुओं से भी बचाया जाता है। उनका कहना था कि भविष्य में भी संस्था अपने अन्य जनहित के कामों के साथ वृक्षारोपण भी प्राथमिकता से करेगी।
वृक्षारोपण कार्यक्रम में मनोज ठाकुर, मोहित शर्मा गोपाल दास, चेतन ठाकुर, अभिषेक भागड़ा, टेक राम शर्मा, अजय शर्मा, नवीन शर्मा, रमेश, तारा चंद, सोहन लाल, ईश्वर शर्मा ने सहयोग किया।