शिमला : पुलिस को चकमा देकर आज एक विचाराधीन कैदी फरार हो गया। कैदी उस समय फरार हुआ जब उसे पेशी के लिए कोर्ट लाया जा रहा था।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक विचाराधीन कैदी दादि राम उर्फ सागर निवासी गांव गिमा ओडा न0 8, जिला जजरकोट, आँचल बेरी, नेपाल, उम्र 37 वर्ष आईपीसी की धारा 302 के तहत आदर्श कारागार कण्डा में बंद था। उसके खिलाफ ठियोग थाना में मामला दर्ज है। आज जब इस आरोपी को न्यायालय में पेशी के लिए लाया जा रहा था, उस समय तवी मोड के पास से पुलिस को चकमा देकर भाग गया। इसकी खोज के लिए पुलिस थाना बालूगंज तथा सम्बन्धित चौकियों से टीमों का गठन करके उक्त अपराधी को पकड़ने के लिए प्रयास किए जा रहे है। पुलिस ने शोघी बैरियर, कैंची मोड़, ढली में नाके लगाए है तथा प्रत्येक आने जाने वाले वाहन की चैकिंग की जा रही है। शिमला से चलने वाली ट्रेनों को भी चैक किया जा रहा है। इसके अलावा सभी स्थानों के सी सी टीवी फुटेज चैक किए गए है। अपराधी के भागने वाले स्थान के साथ लगते जंगलों में ड्रोन की सहायता से भी तालाश अभियान चलाया गया। इसके अतिरिक्त आस पास के ग्राम पंचायतों के प्रधानो तथा सेक्रेटरियों को अपराधी के बारे में पूर्ण जानकारी प्रदान करके अपराधी का पता लगने पर पुलिस को सूचित किए जाने के लिए कहा गया है। पुलिस ने आम जनता से भी आग्रह किया है कि यदि किसी व्यक्ति को उक्त भागे हुए अपराधी के बारे में कोई जानकारी प्राप्त होती है तो वह स्थानीय पुलिस को फोन न0 0177-2830193 या 88947-28013 पर तुरन्त सूचित करे।