कांगड़ा : हिमाचल प्रदेश में जिला कांगड़ा के जवाली में पुलिस ने नशा माफियाओं पर सख्त कार्यवाही की। पुलिस ने एक व्यक्ति से जहां नशे की खेप बरामद की, तो वहीं, दूसरे व्यक्ति के पास से अवैध शराब बरामद हुई। जानकारी के अनुसार पुलिस की टीम नाकाबंदी पर थी। इस दौरान पुलिस ने अमित कुमार निवासी समलाना की शक के आधार पर तलाशी ली। तलाशी के दौरान युवक के पास 31.44 ग्राम चरस बरामद हुई।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20, 61 और 85 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। वहीं दूसरा मामला डमटाल का है, जहां पुलिस ने राजेंद्र कुमार निवासी वार्ड नंबर दो के पास से 10 हजार मिली लीटर अवैध शराब बरामद की।
तो वहीं इसी वार्ड के एक और व्यक्ति रविदत्त के पास से भी पुलिस को 7500 मिली लीटर देसी शराब बरामद हुई। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।