कांगड़ा : जिला कांगड़ा में पुलिस थाना डमटाल के अंतर्गत छन्नी गांव में महिला से हेरोइन की खेप बरामद की गई है। इस दौरान महिला को 6.10 ग्राम हेरोइन सहित हिरासत में लिया गया है। थाना डमटाल पुलिस व नारकोटिक्स सैल की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर इस कार्यवाही को अंजाम दिया है।
इस दौरान दोनों टीमों ने छन्नी गांव में दबिश दी तो तलाशी के दौरान आशा देवी पत्नी रमन कुमार निवासी बेला ठाकरां, डाकघर रियाली के कब्जे से 6.10 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।