शिमला : जिला शिमला के ठियोग पुलिस थाना के अंतर्गत शराब पीने से रोकने पर मारपीट करने व रास्ता रोकने के कथित आरोप में पुलिस ने आज 3 युवाओं को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए युवकों में ठियोग मझार का निखिल, ठियोग टिककर का के कृष्ण तथा मझार के अजय शामिल है।
याद रहे कि अंजना ग्रोवर पत्नी अनिल ग्रोवर निवासी ग्रोवर निवास, कृष्णा गली, ठियोग ने शिकायत दर्ज कराई है कि 12 नवम्बर को शाम सवा 8 बजे तीन लड़के उनके घर के पास शराब पी रहे थे। जब अनिल ग्रोवर ने उन्हें शराब न पीने व वहां से चले जाने को कहा तो उन लड़कों ने अनिल ग्रोवर का रास्ता रोका, उन्हें मारा व फिर भाग गए।
हिमाचल में तुर्की के सेब आयात पर लगे प्रतिबंध, पाकिस्तान को ड्रोन देने से नाराज, कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता कुलदीप राठौर ने केंद्र से उठाई मांग
शिमला : भारत-पाक संघर्ष के बीच तुर्की के सेब इंपोर्ट पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाने की मांग उठी है। कांग्रेस के...
Read more