हिमाचल प्रदेश में जुलाई माह में 15 साल बाद हुई रिकार्ड बारिश
राज्य में जुलाई माह में हुई सामान्य से अधिक बारिश
इस माह हुई 289.1 मिलीमीटर बारिश
राज्य में जुलाई माह में हुई 28 दिन बारिश
शिमला, 31 जुलाई :
हिमाचल प्रदेश में जुलाई माह में भारी बारिश हुई है। राज्य में इस माह सामान्य से 6 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है। जुलाई में राज्य में 289.1 मिलीमीटर बारिश हुई, जबकि इस माह राज्य में सामान्य बारिश का आंकड़ा 273 मिलीमीटर है। इस साल जुलाई में गत 15 साल के बाद रिकॉर्ड बारिश हुई है। इससे पहले जुलाई 2005 में राज्य में भारी बारिश हुई थी
मौसम विभाग द्वारा जारी मासिक रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश के 12 जिलों में से इस माह जिला कुल्लू में सबसे अधिक बहुत ही भारी बारिश हुई है। साथ ही जिला हमीरपुर व कांगड़ा में भी भारी बारिश हुई है, जबकि जिला बिलासपुर, किन्नैर, मण्डी, शिमला, सिरमौर, ऊना व सोलन में सामान्य बारिश हुई। वहीं चम्बा व लाहौल स्पिति में सामान्य से कम बारिश हुई है।
प्रदेश में जुलाई माह में 11, 12, 16, 19, 20, 25, 26, 27, 28, 29, 30 व 31 को भारी बारिश हुई है। विभाग की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में जुलाई माह में 31 दिन में से 28 दिन में बारिश हुई है। इस माह सबसे अधिक तापमान गत 9 जुलाई को ऊना में 42.5 डिग्री सैल्सियस दर्ज किया गया।
जुलाई माह में राज्य में भारी बारिश के कारण आठ दिन भूस्खलन की घटनाएं हुईं। इसके तहत 12 व 13 जुलाई को कांगड़ा के धर्मशाला, शाहपुर और बैजनाथ में भूस्खलन हुए। इसी तरह 19 व 20 जुलाई को चंबा के बलोगी व कांगड़ा के देहरा, 25 जुलाई को किन्नौर के बटसेरी व सांगला, 27 व 28 जुलाई को चंबा, कुल्लू व लाहौल-स्पीति तथा 30 जुलाई को पांवटा साहिब में एनएच-707 पर भूस्खलन हुआ।
स्कूल की सड़क छुट्टियां समाप्त होने से पहले होंगी पक्की : अनुपम कश्यपजेएनवी ठिओग के प्रबंधन समिति की बैठक का...
Read more