नाहन: हिमाचल प्रदेश में नाहन के वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भरोग बनेडी में पुलिया का स्लैब टूटने के कारण 5 छात्र जख्मी हो गए। इसमें से दो छात्रों सिद्धार्थ व प्राची को प्राथमिक उपचार के बाद नाहन मेडिकल काॅलेज भेजा गया है। जानकारी के अनुसार इस घटना में जमा दो के छात्र राहुल, सौरभ, निधि, प्राची तथा सिद्धार्थ मलबे की चपेट में आ गए। इस घटना के बाद स्कूल में अफरा-तफरी का माहौल मच गया
हादसा उस समय हुआ, जब एक जगह जमा छात्र लंच टाइम में ग्राउंड से क्लासरूम से निकलकर एक पुलियानुमा रास्ते से दाखिल हो रहे थे। अचानक पुलिया का एक हिस्सा (स्लैब) टूट गया। इस कारण पांचों ही छात्र करीब 10 से 12 फुट नीचे गिर गए. तुरंत ही स्कूल के स्टाफ ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में छात्रों को प्राथमिक उपचार दिलवाया। इस हादसे में स्कूली छात्रा प्राची की टांग फ्रैक्चर होने की खबर है, जिसे तुरंत ही नाहन मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
इसके अलावा सिद्धार्थ के परिजन भी उसे नाहन मेडिकल कॉलेज ले गए हैं। स्कूल के भवन की हालत बेहद ही जर्जर है। इसको लेकर स्कूल स्टाफ द्वारा विभाग के शीर्ष अधिकारियों को कई बार जानकारी दी गई है, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई है.