शिमला : पुलिस ने साइबर सेल के सहयोग से कोलकाता से 12 लाख रुपये की साइबर ठगी के आरोप में 29 वर्षीय पंकज दास को कोलकाता से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपने सहयोगियों के साथ एडीसी शिमला कार्यालय में तैनात चौकीदार को ठगी का शिकार बनाया था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एडीसी शिमला कार्यालय में तैनात चौकीदार जगत राम निवासी सुई सोराधार, सदर जिला बिलासपुर ने पुलिस थाना सदर में शिकायत दर्ज कराई थी कि उससे राहुल, राजीव व दिप रॉय ने अन्य आरोपियों के साथ मिलकर 12 लाख रुपए ठगे। एफआईआर दर्ज होने के बाद एएसआई प्रकाश ने साइबर सेल के हेड कॉन्स्टेबल संजय कुमार के साथ मिलकर मामले की छानबीन की तथा नंबर आर/01, साइंस सिटी, धापा रोड, प्रगति मैदान, कोलकाता निवासी पंकज दास को माल रोड दमदम, कोलकाता से गिरफ्तार किया है तथा आरोपी को अपने साथ शिमला लाई है। पुलिस अब इससे पूछताछ करेगी तथा इसके सहयोगियों को पकड़ने का प्रयास किया जायेगा।
एक सफल करियर का समापन और एक नई यात्रा की शुरू : मनोज, नाथपा झाकडी हाइडो पावर स्टेशन में रिटारमेंट समारोह
झाकडी : नाथपा झाकडी हाइडो पावर स्टेशन में आज तीन कर्मियों की सेवानिवृत्ति का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ । जिसमें चन्द्रमोहन...
Read more