लाहौल स्पिति में तीन सैलानी लापता, तलाशने के किए जा रहे प्रयास
27 जुलाई को निकले थे ट्रेकिंग पर, नहीं पहुंचे वापिस
शिमला, 30 जुलाई :
हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला लाहौल स्पिति में तीन सैलानी लापता हो गए हैं। यह तीनों जिला के सीसू से ट्रेकिंग पर गए थे, लेकिन वापिस नहीं लौटे। इनमें एक राजस्थान का है तथा अन्य दो की जानकारी प्रशासन के पास नहीं है। इन तीनों को तलाशने का प्रयास किए जा रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तीन सैलानी 27 जुलाई को सीसू के एक होटल से झीपेन पीक लेक को ट्रेकिंग पर निकले थे तथा इन सभी को 29 जुलाई को वापस लौटना था। लेकिन यह शुक्रवार को भी वापिस नहीं आए। प्रशासन व आपदा प्रबंधन की टीमें इनको तलाश कर रही है। इन तीन लापता सैलानियों में से एक निकुंज जैसवाल पहचान ही हो पाई है। यह राजस्थान के शक्ति नगर बीकानेर राजस्थान का है। अन्य दो की पहचान नहीं हो पाई है।
हिमाचल प्रदेश बना पूर्ण साक्षर राज्य
मुख्यमंत्री ने हिमाचल प्रदेश को पूर्ण साक्षर राज्य घोषित किया सरकार के प्रयासों के फलस्वरूप प्रदेश ने हासिल की 99.30...
Read more