शिमला : आज भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक भैया दूज का पर्व मनाया जा रहा है। भाई के माथे पर तिलक लगाने के शुभ मुहूर्त की अवधि 2 घंटे 11 मिनट रहेगी। हालांकि दिनभर भी इस दिन तिलक लगाया जा सकता है, लेकिन विशेष शुभ मुहूर्त एक बजकर दस मिनट से तीन बजकर 21 मिनट तक रहेगा। इस बीच बहनें अपने भाई के माथे पर तिलक लगा सकती हैं। इस दिन सुबह सूर्य उदय से सूर्य अस्त तक पथ परिवहन निगम की बसों में भी महिलाओं को अपने भाई के घर जाने के लिए निशुल्क सफर की सुविधा रहेगी।
वहीं हिंदू पंचाग के अनुसार भाई दूज कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीय तिथि को मनाया जाता है। कहा जाता है कि भाई दूज के दिन चित्रगुप्त देव की पूजा व कलम दवात की पूजा का विशेष महत्व है। इसके साथ भाई दूज पर यमराज की पूजा करने का भी विशेष महत्व है। इस दिन बहने तिलक लगाकर भाई के लिए सुख समृद्घि और लंबी आयु की कामना करती है। तो वहीं भाई भी बहनों को उपहार भेंट कर आशीर्वाद प्रदान करते हैं। इस बारे में पंडित चिरन्जी लाल शर्मा ज्योतिषाचार्य शिमला ने बताया कि ज्योतिष शास्त्र के अनुसार भाई को तिलक करने का शुभ मुहूूर्त दोपहर एक बजकर दस मिनट से दोपहर तीन बजकर 21 मिनट तक रहेगा। विशेष शुभ मुहूर्त की अवधि 2 घंटे 11 मिनट की है। हालांकि आज दिनभर भी भाई को तिलक लगाया जा सकता है।
हिमाचल में तुर्की के सेब आयात पर लगे प्रतिबंध, पाकिस्तान को ड्रोन देने से नाराज, कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता कुलदीप राठौर ने केंद्र से उठाई मांग
शिमला : भारत-पाक संघर्ष के बीच तुर्की के सेब इंपोर्ट पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाने की मांग उठी है। कांग्रेस के...
Read more